दिल्ली शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी, CBI ने यहां से CA को किया अरेस्ट

0
96

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच CBI कर रही है। इस मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है। CBI ने हैदराबाद से चार्टर्ड एकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया है। सीबीआई आज बुचिबाबू को कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी। कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सोसोदिया से भी पूछताछ हो चुकी है।

CBI के अनुसार दिल्ली आबकारी नीति मामले में CBI ने शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भूमिका और हैदराबाद स्थित थोक व खुदरा लाइसेंसधारियों और उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में हैदराबाद स्थित CA बुचिबाबू गोरांटला को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली सरकार के निगमों द्वारा खुदरा शराब व्यापार से संबंधित मौजूदा आबकारी नीति को कुछ और समय के लिए बढ़ाए जाने की संभावना है, क्योंकि नई आबकारी नीति अभी तैयार की जा रही है। दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को रद कर दिया है और इसे लागू किए जाने में अनियमितता के आरोपों पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वार CBI से जांच की सिफारिश करने के बाद 31 अगस्त, 2022 के अपने आदेश को उसने वापस भी ले लिया है।

पुरानी आबकारी नीति पर लौटने के साथ सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 के तहत अपने चार नगर निगमों को शराब की दुकान खोलने की अनुमति दी। नई नीति बनाने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है, जबकि नगर निगमों को पिछले वर्ष एक सितंबर से छह महीने तक शराब की दुकान खोलने एवं चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, प्रधान सचिव (वित्त) की अध्यक्षता वाली समिति ने सरकार को अभी रिपोर्ट नहीं दी है, जबकि छह महीने की वह अवधि 28 फरवरी को ही समाप्त हो रही है, जिसके लिए पुरानी आबकारी व्यवस्था को संचालित करने की अनुमति दी गई थी।