श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा घोषित, जानिए कहां और कब होंगे मुकाबले

0
332

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम आगामी नवम्बर में सात हप्ते के लिए भारत दौरे पर आ रही है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच, 3 वन-डे और 3 टी -20 मैच खेले जायेंगे। मालूम हो कि हाल ही में भारत ने श्रीलंका का दौरा किया था, जहां विराट कोहली के नेतृत्व में टीम ने 5 वन-डे, 3 टेस्ट और 1 टी 20 मैच में जीत हासिल कर श्रीलंका को उसी के घर में 9 – 0 से मात दी थी। निश्चित तौर पर श्रीलंका अपनी इस हार का बदला भारत दौरे में लेना चाहेगा।

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन पर 16 नवंबर से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में 24 से 28 नवंबर तक होगा। तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी दिल्ली को मिली और वह 2 से 6 दिसंबर तक इस मैच का आयोजन करेगा।

टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में 10 दिसंबर को होगा। इसके बाद अगले दो मैच मोहाली (18 दिसंबर) और विशाखापत्तनम (17 दिसंबर) में खेला जाएगा। इसके बाद टी 20 सीरीज खेली जाएगी। इसके मैच कटक (20 दिसंबर), इंदौर (22 दिसंबर) और मुंबई (24 दिसंबर) को खेले जाएंगे।