फिल्म ‘पद्मावती’ में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर ने फिल्म में अपने लुक को सोशल मीडिया पर रीवील कर दिया। पद्मावती में अलाउद्दीन का नकारात्मक किरदार निभा रहे रणवीर का लुक बेहद हैरतअंगेज है। चेहरे पर एक बड़ा सा चोट का निशान, जो कि वास्तव में अलाउद्दीन के चेहरे पर था, नजर आ रहा है। उनका ये लुक काफी एक्सप्रेसिव लग रहा है। ऐसा पहली बार है जब रणवीर सिंह किसी फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि अलाउद्दीन के किरदार को आत्मसात करने के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की है। सुनने में आया था कि इसके लिए उन्होंने खुद को कई दिन तक अपने अपार्टमेंट में बंद रखा। इतना ही नहीं, खिलजी के नेगेटिव शेड में रणवीर ने खुद को इस कदर ढाल लिया कि उनका अपने दोस्तों से बात करने का तरीका भी इस कैरेक्टर जैसा ही हो गया था। अलाउद्दीन का कैरेक्टर रणवीर सिंह पर इस कदर हावी हो गया था कि उसके प्रभाव से बाहर निकलने के लिए उन्हें साइकेट्रिस्ट की मदद लेनी पड़ रही है।