सोमवार से पटरी पर दौड़ेगी मुंबई मेट्रो, यात्रा के लिए करना होगा…

0
193
Mumbai Metro

कोरोना वायरस के चलते कई दिनों से मुंबई की लोकल और मेट्रो सेवा बंद थी। आवश्यक सेवाओं में जाने वाले लोगों के लिए लोकल सेवा तो खोल दी गयी थी लेकिन अब तक मेट्रो सेवा शुरू नहीं हुई थी। लेकिन 15 अक्टूबर यानी सोमवार से कई चीज़ें अनलॉक के अंतर्गत खुलने लगी है। मेट्रो 7 महीने बाद शुरू हो रही है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कई तरह की तैयारियाँ की गयी हैं ताकि मेट्रो और मेट्रो परिसर में संक्रमण न फैलने की पूरी तैयारी की जा रही है।

मेट्रो में यात्रा करने के लिए कई तरह के नियम तैयार किए गए हैं जिनका पालन करने के बाद ही मेट्रो में सफ़र की सुविधा उठायी जा सकेगी। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और एक बार में सिर्फ़ 300 यात्रियों को ही सफ़र करने की अनुमति होगी, जिसमें से 100 यात्री बैठकर यात्रा कर सकते हैं और 160 के क़रीब यात्री खड़े होकर सफ़र कर पाएँगे। मेट्रो सेवा सुबह साढ़े आठ से रात साढ़े आठ तक यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। मेट्रो हर साढ़े छः मिनट के अंतराल में एक मेट्रो निकलेगी जबकि नॉन पीकऑवर में करीब आठ मिनट के अंतर में मेट्रो का संचालन होगा।
Mumbai Metro
Mumbai Metro
मेट्रो में यात्रा करते समय जिन बातों का ध्यान रखना होगा वो बातें ये हैं। मेट्रो में बीमार व्यक्तियों को यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके लिए मेट्रो परिसर में एंट्री करने से पहले सभी यात्रियों के शरीर के तापमान की जाँच की जाएगी और मेट्रो परिसर में अंदर आते ही मसक पहनना ज़रूरी है। ट्रेन में एक सीट छोड़ कर ही लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है साथ ही ट्रेन के कोच में यात्रियों के खड़े होने के लिए भी मार्किंग की गयी है। क्यू आर कोड के ज़रिए यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश मिलेगा।