सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ कपिल का वीडियो, इस बार हंसने की जगह लोग हुए परेशान…

0
153

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Comedy king Kapil Sharma) अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते है। अक्सर कपिल के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। हाल ही में कपिल का एक और वीडियो वायरल हुआ है। लेकिन इस बार उनकी वीडियो को देख लोग हसें नहीं बल्कि वीडियो देख परेशान हो गए। दरअसल इस वायरल वीडियो में कपिल को व्हीलचेयर (Wheelchair) पर बैठा हुआ देखा गया है। जिसको देख उनके फैंस उनके लिए परेशान हो रहे हैं। इस दौरान कपिल शर्मा व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं।

जब उन्हें व्हीलचेयर पर देखा गया तो रिपोर्टर्स ने उनसे कई सवाल किए। लेकिन कपिल उनके सवालों को इग्नोर करते हुए बाहर पार्किंग की ओर चले गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह रिपोर्टर्स उनके पीछे भागकर उनसे सवाल कर रहे हैं कि “सर आपको क्या हुआ…” लेकिन कपिल इनके सवालों को इग्नोर कर के चले जाते हैं। बता दें कि इन दिनों कपिल शर्मा का टीवी शो “दा कपिल शर्मा शो” बंद चल रहा है। जानकारी के मुताबिक कपिल फिर एक मर्तबा पिता बने हैं। जिसके चलते उनका शो इन दिनों ऑफ एयर है।
images 40 1
इससे पहले खुद कपिल ने ही इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वह फिर से पिता बनने वाले हैं। जिसके चलते कुछ दिनों तक वह शो से ब्रेक ले रहे हैं। गौरतलब हैं कि उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने एक बेटे को जन्म दिया है। कपिल शर्मा अपने अनोखे अंदाज के चलते अब टेलीविजन के सबसे मशहूर कॉमेडियन में से एक हैं।