उत्तराखंड चारधाम में बर्फवारी

0
40

 

उत्तराखंड चारधाम में बर्फवारी से मौसम सर्द।

देहरादून: 1 जनवरी।लंबे समय के इंतजार के बाद सर्दियों के मौसम की पहली बारिश के साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गयी है।

श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटों से रुक- रुक कर बर्फबारी जारी है। दोनों धामों में बुधवार दोपहर से बर्फबारी शुरू हो गयी गुरुवार सुबह तक करीब दो फीट बर्फ जम गयी। श्री गंगोत्री- यमुनोत्री से भी बर्फवारी के समाचार हैं।