श्री बदरीनाथ धाम दर्शन कै पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कैबिनेट मंत्री की अगवानी की।
• कानपुर नगर निगम मैयर प्रमिला पांडेय भी पहुंची श्री बदरीनाथ धाम
श्री बदरीनाथ धाम: 17 अक्टूबर ।श्री बदरीनाथ धाम में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों का आगमन जारी है अभी तक साढ़े ग्यारह लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर लिए है अभी यात्रा में एक माह का समय बाकी है। इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल आज पूर्वाह्न को श्री बदरीनाथ पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल बदरीनाथ धाम हैलीपेड से सीधे श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन को आये जहां श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कैबिनेट मंत्री की अगवानी की। इससे पहले हैलीपेड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री ने श्री बदरीनाथ मंदिर वेदपाठ पूजा संपन्न की। कैबिनेट मंत्री द्वारा दर्शन पूजा-अर्चना संपन्न करने के बाद बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कैबिनेट मंत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद तथा अंगवस्त्र भेंट किया।
इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने श्री बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं की प्रशंसा की कहा कि धामों में यात्रा व्यवस्थाओं का तीर्थयात्रियों के अनुकूल संचालन हो रहा है। चारधाम यात्रा की उत्तराखंड की धार्मिक -सास्कृतिक पहचान के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी में भी मुख्य भूमिका है।वन मंत्री ने श्री बदरीनाथ धाम में बदरीश तुलसी वन तथा पूर्वजों के नाम से धामों में वृक्ष लगाने को भी प्रोत्साहित किये जाने का आव्हान किया।
आज ही भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड के प्रमुख लैप्टिनेंट जनरल मुकेश चड्डा भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे। उनके साथ सेना के अधिकारियों ने भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
वहीं कानपुर नगर निगम मैयर प्रमिला पांडेय भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची। उन्होंने श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम यात्रा यात्रा व्यवस्थाओं के लिए मंदिर समिति तथा मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इससे पहले बीते कल बुधवार को सेंट्रल कमांड एयर चीफ मार्शल आशुतोष दीक्षित भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे थे।
आज इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी,मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित,वेदपाठी रविंद्र भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट आदि मौजूद रहे।