टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 20 साल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि एक्ट्रेस की मां ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इसपर एक्शन लेते हुए तत्काल एक्शन लेते हुए शीजान खान को अरेस्ट कर लिया है।
तुनिशा शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद हात्या या आत्महात्या वाला एंगल साफ हो जाएगा। इसी बीच पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वालिव पुलिस ने कहना है कि रविवार को छुट्टी होने के कारण शीजान खान को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया है कि वह टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से करेगी।
तुनिशा शर्मा और शीजान एम खान, शो अली बाबा में साथ काम कर रहे थे। इस सीरियल के सेट पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई है। तुनिशा शर्मा ने अभिनय की शुरुआत ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ से की थी। उन्होंने ‘इश्क सुभान अल्लाह’, ‘गब्बर पूंछवाला’, ‘शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह’ और ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ जैसे शो में भी काम किया। अभिनेता ‘फितूर’, ‘बार’ सहित बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दी है। बार- बार देखो’, ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ और ‘दबंग 3’ भी नजर आईं।