भ’ड़काऊ भा’षण देने के आ’रोपी शरजील इमाम को दे’शद्रो’ह का केस द’र्ज किया गया था। भ’ड़काऊ भाषण देने के बाद शरजील अं’डर ग्रा’उंड हो गया था। शरजील ने भारत को तो’ड़ने की बात की थी और कहा था कि असम को भारत से अल’ग कर देना चाहिए। वहाँ की पटरियों में इतना कू’ड़ा कचरा डाल देना चाहिए ताकि वो यहाँ आ ही नहीं पाएँ। शरजील ने ये ब’यान अलीगढ़ में दिया था।
ख़बरें हैं कि शरजील को बिहार के जहा’नाबाद से गिर’फ़्तार किया गया है। शरजील को ढूँढने के लिए सारी को’शिशें जारी थी उनके परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही थी उनके एक दोस्त को भी गिर’फ़्तार किया गया था। आज सुबह ही शरजील के भाई मुज’म्मिल इमाम को गिर’फ़्तार किया गया।
कहा जा रहा है कि शरजील के भाई को लेकर पुलिस जगह-जगह जा रही थी। बिहार पुलिस ने ये पता लगाया कि शरजील के परिवार के सदस्य काको में रहते हैं और जहानाबाद के काको से ही शरजील को गिर’फ़्तार किया गया है। अभी काको थाने में ही पूछताछ चल रही है, यहाँ पूछताछ के बाद उसे दिल्ली ले जया जाएगा। दिल्ली पुलिस भी वहाँ मौ’जूद है।