शरजील इमाम की गिर’फ़्तारी पर बिहार के इस मंत्री का आया ब’यान, “अदाल’त में..”

0
705
Sharjeel Imam

अलीग’ढ़ में भ’ड़काऊ भाषण देने पर JNU छात्र शरजील इमाम पर देशद्रो’ह का आरो’प लगाया गया था। उसके बाद से ही शरजील गु’प्त रूप से कहीं रह रहा था दिल्ली पुलि’स शरजील को ढूँढ रही थी। इसके लिए पुलि’स ने शरजील के परिवार से भी पूछताछ की और उसके दोस्तों को भी पूछताछ के लिए पुलि’स ले आयी थी।

आज सुबह पुलि’स ने शरजील के भाई मुजम्मिल इमाम को गिर’फ़्तार किया और उसको लेकर जगह-जगह जाकर शरजील की तला’श की। आख़िर बिहार के जहा’नाबाद में कोका गाँव में शरजील अपने किसी रिश्तेदार के घर में मिला जहाँ से उसे गिर’फ़्तार करके था’ने ले जाया गया है और वहाँ पूछताछ चल रही है। इसके बाद की का’र्रवाही करके दिल्ली पुलि’स शरजील को दिल्ली लेकर जाएगी।

शरजील ने अ’लीगढ़ में अपने भा’षण में असम को भारत से अलग करने की बात कही थी। शरजील की गिर’फ़्तारी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “कोई भी ऐसा कुछ नहीं कर सकता जो देश के हित में न हो। जो भी आरो’प लगे हैं और गिर’फ़्तारी हुई है उन पर अदाल’त फ़ै’सला करेगी”