ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतों के बाद से ही लगातार शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिल रहा है। ताजा समाचार के अनुसार आज प्री-ओपनिंग में ही निफ्टी 18,000 के पार हो गया। पिछले 5 महीनों बाद पहली बार निफ्टी प्री-ओपनिंग में 18,000 के पर पहुंचा है। बता दें कि बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 293.16 अंक यानी 0.49 फीसदी की उछाल के साथ 60,408 पर खुला है। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 108.10 अंक यानी 0.60 फीसदी चढ़कर 18,044 पर खुलने में कामयाब रहा है।
निफ्टी के साथ साथ सेंसेक्स के भी शेयरों में उछाल देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में उछाल आया है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में उछाल देखने को मिला है। बताते चलें कि सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक में तेजी है. सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन, आईटीसी, मारुति, एमएंडएम, एलएंडटी, विप्रो, टाटा स्टील, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस भी शामिल हैं।
इसके अलावा निफ्टी के केवल 4 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। इन चार शेयरों में सिप्ला, एचसीएल टेक, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयरों का नाम शामिल है। वहीं सभी 46 शेयरों में बढ़त देखी गई है। ऐसे संकेत दिए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में शेयर बाजार में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है। बताते चलें कि एनएसई का निफ्टी 90.45 अंक यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 18026 पर बना हुआ है। वहीं सेंसेक्स भी नी 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 60321 के लेवल पर दिखाई दे रहा है।