अल्मोड़ा बस हादसे पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बयान, हर संभव संभव मदद करेगा ज्योतिर्मठ

0
154

उत्तराखंड के अल्मोडा में हुए भीषण सडक दुर्घटना पर ज्योतिष्पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 महाराज ने अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है सभी दिवंगतों का अन्तिम संस्कार विधि-विधान से सम्पन्न हो। साथ ही उन्होंने ज्योतिर्मठ की ओर से आवश्यक हर संभव मदद के प्रयास की बात भी कही है।

देखें VIDEO: https://www.facebook.com/share/v/18UvHHiu78/

अल्मोड़ा में बस खाई में जा गिरी थी। इस दर्दनाक हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि, 27 लोग अब भी विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। 42 सीटर बस में 60 से अधिक लोग सवार थे। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहयता देने की घोषणा की गई है।