मुम्बई: शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को NCB ने गिर’फ्तार कर लिया. रेव पार्टी के चलते जिन आठ लोगों को NCB ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, उनमें से तीन को गि’रफ़्तार कर लिया गया है. आर्यन ख़ान के अलावा मुनमुन धामेचा और अरबाज़ मर्चेंट को भी गिर’फ्तार किया गया है. NCB के दफ़्तर में हुई पूछताछ के बाद इन सभी को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए ले जाया गया है.
सिने अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बेटे का नाम मुंबई से गोवा जा रहे जहाज़ में चल रही रेव पार्टी में सामने आया था. जिन आठ लोगों को सुबह हिरासत में लिया गया था उनमें तीन महिलाएँ भी शामिल हैं. तीनों महिलाएँ दिल्ली की रहने वाली हैं.
आर्यन ने अपनी सफ़ाई में कहा है कि उनके नाम पर कई लोगों को बुला लिया गया था लेकिन उन्हें इस बारे में नहीं पता था कि पार्टी में क्या होने वाला है. आर्यन ने कहा है कि पार्टी में शामिल होने के लिए उन्होंने किसी तरह का कोई पैसा नहीं दिया गया है, उन्हें बतौर गेस्ट बुलाया गया था.