शाहरुख़ ख़ान ने दिया फ़ैन्स को चौंकाने वाला बयान, फ़िल्मों में करेंगे

0
288
Shahrukh Khan

शाहरुख़ ख़ान को लेकर फ़ैन्स बेसब्र हैं कि उनकी अगली फ़िल्म कब आएगी और इसको लेकर रोज़ नयी- नयी बातें सामने आ रही हैं। आख़िरी बार फ़िल्म ज़ीरो में नज़र आने वाले शाहरुख़ ख़ान को लेकर माना जा रहा था कि वो फ़िल्म डॉन 3 में नज़र आने वाले हैं जिसका उनके फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और ये भी कहा गया कि वो इसके साथ ही अली अब्बास ज़फर की एक एक्शन फ़िल्म भी करने वाले हैं। ख़बरें हैं कि अली अब्बास की इस तथाकथित फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान कटरीना कैफ़ के साथ दिखेंगे। इस बात से फैंस बड़ी बेसब्री से उन्हें कटरीना कैफ़ के साथ एक बार फिर से देखने का इंतज़ार कर रहे थे।

लेकिन हाल ही में शाहरुख़ ख़ान ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से किये गए ट्वीट से इन सभी अटकलों को विराम लगा दिया है और अपनी आने वाली फ़िल्मों को लेकर किंग ख़ान का किया गया ये ट्वीट जमकर सुर्खियां बटोर रहा है और सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। शाहरुख़ ख़ान ने अपनी आने वाली फ़िल्मों के बारे में अटकलें लगा रहे लोगों को अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के ज़रिए एक ट्वीट करके बताया कि “ये जानकर हमेशा अच्छा लगता है कि मेरी अनुपस्थिति में और मेरी पीठ के पीछे मैंने इतनी फ़िल्में साइन कर लीं, जिनके बारे में ख़ुद मुझे भी नहीं पता। दोस्तों-मैं किसी फ़िल्म को उस वक़्त करता हूँ, जब मैं ख़ुद कहता हूँ कि मैं उस फ़िल्म को कर रहा हूँ। अन्यथा सब अफ़वाहें हैं”

हालांकि शाहरूख़ ख़ान ने अपने इस ट्वीट के ज़रिए सारी अफ़वाहों और अटकलों पर तो विराम लगा दिया है लेकिन ये जानकर कि शाहरुख़ ख़ान का इन फ़िल्में करना या ना करना अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है इस बात से शाहरुख़ के फैंस निराश हुए हैं। साथ ही शाहरुख़ ख़ान के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। देखा जाए तो शाहरुख़ फ़िल्मों से कुछ दूर रहने के बाद भी दूर नहीं हैं क्योंकि हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ ‘बर्ड ऑफ ब्लड’ का प्रोडक्शन शाहरुख़ ख़ान के प्रोडक्शन हॉउस ‘रेड चिली’ के बैनर तले हुआ है। साथ ही अभी कुछ दिनों पहले आई हॉलीवुड फ़िल्म ‘द लायन किंग’ की हिंदी डबिंग में शाहरूख़ ख़ान ने जहाँ ‘मुफ़ासा’ के किरदार को अपनी आवाज़ दी है वहीं उनके बेटे आर्यन ख़ान ने इसी फ़िल्म के ‘सिम्बा’ के किरदार को अपनी आवाज़ दी है।