कपड़ों की सीलन वाली बदबू से हैं परेशान तो आज़माए ये सबसे सटीक नुस्ख़ा

0
681
bad smell

बरसात का मौसम वैसे तो कवियों और लेखकों की कल्पना में बहुत ही ख़ूबसूरत मौसम माना जाता है लेकिन इस मौसम में किसी घरेलू महिला की सबसे बड़ी परेशानी होती है गीले कपड़े। बारिश के कारण बाहर जाने पर भीग जाना आम है और वहीं कपड़े भी जल्दी-जल्दी गंदे होते हैं तो कपड़े भी ज़्यादा धुलते हैं लेकिन सुख नहीं पाते।

इस वजह से घर भर में फैले कपड़े घर को भी अलग साई सीलन की गंध से भर जाते हैं। किसी तरह हवा में जब ये कपड़े सूखते हैं तो इनमें भी सीलम की बदबू बस जाती है कितना भी पर्फ़्यूम लगाओ ये सीलन की बदबू जात ही नहीं। अगर आप भी इस सीलन वाली बदबू से परेशान हैं तो हम आपको एक बहुत ही आसान उपाय बताने वाले हैं जिनसे सीलन की ये बदबू आपके कपड़े से दूर ही जाएगी।

जिस कपड़े में सीलन की बदबू आ रही हो उसे एक प्लास्टिक बैग या ज़िप पाउच में रखकर अच्छे से सील कर दें और अब इस पैकेट को फ़्रिज के डीप फ़्रिजर में कुछ देर के लिए डाल दें। कुछ देर बाद इसे बाहर निकालकर हवा में लटका दें आप महसूस करेंगे कि कपड़े में से सीलन की बदबू दूर हो गयी है।

इसी तरह गीले कपड़ों में गरम प्रेस करके भी अगर आप उसे कुछ देर हवा में डाल दें तो उससे सीलन दूर हो जाती है। तो बारिश के इस मौसम में सीलन से पाइए आज़ादी इन उपायों से।