सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन समारोह के अवसर पर स्किंटिलेटिंग सचिन – स्टोरी बियॉन्ड द स्टेट्स नामक पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसमें क्रिकेट के गोल्डन बॉय के स्वर्णिम वर्षों के बारे में बताया गया।
मूल रूप से यह किताब मराठी में द्वारकानाथ संजगिरी ने लिखा था, जिसका अंग्रेजी अनुवाद सतीश मुताटकर ने किय। यह ग्रंथाली प्रकाशन का पहला अंग्रेजी प्रकाशन है।
शनमुखानंद हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोग अपने चहेते सचिन की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए। सभागार के बाहर भी लोगों की खूब भीड़ जमा थी।
कार्यक्रम के दौर जाने-माने क्रिकेटरों और अन्य हस्तियों ने न केवल खेल बल्कि एक व्यक्ति के रूप में सचिन के बारे में बात की। इस मौके पर सचिन की पत्नी भी मौजूद रहीं।