सऊदी अरब से आई बड़ी खबर, किंग सलमान का हुआ..

0
426

कोरो’ना काल के इस दौर में सभी देशों की सरकारें अपने देश को संभालने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं सऊदी अरब के 84 साल के शासक बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज का आप’रेशन करके गॉलब्लाडर निकाला गया और आप’रेशन कामयाब रहा। गुरुवार को एक समाचार एजेंसी द्वारा बताया गया कि, उन्हें इसी सप्ताह अस्पता’ल में भर्ती कराया गया था। समाचार एजेंसी द्वारा कहा गया कि, दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक और 2015 से अमेरिका के अभिन्न मित्र इला’ज के लिए अगले कुछ दिनों तक अस्पता’ल में रहेंगे।

इस्ला’म की सबसे पाक जगह मानी जाने वाली जगह के संरक्षक सऊदी अरब के बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज को गॉलब्लेडर में दर्द होने के कारण राजधानी रियाद के एक अस्पता’ल में एडमिट कराया गया था। सलमान बिन अब्दुलअजीज ने अस्पता’ल में से ही मंगलवार को वीडियो कॉल के ज़रिए से कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। सलमान बिन अब्दुलअजीज बादशाह बनने से पहले क्राउन प्रिंस और उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत रहे। सलमान बिन अब्दुलअजीज 50 साल से ज़्यादा वक़्त तक रियाद क्षेत्र के गर्वनर भी रहे हैं।
images 5 8
कुवैत के 91 साल के शासक अमीर आगे की चिकित्सा के लिए अमेरिका गए हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में उनका आप’रेशन किया गया है। कुवैत द्वारा अभी तक यह बात नहीं बताई गई है कि, शेख सबाह अल अहमद अल सबाह को शनिवार से इला’ज और रविवार को आप’रेशन कराने जरूरत क्यों पेश आई। शेख सबाह अचानक हुए इस आप’रेशन की वजह से कुवैत के सत्ताधारी परिवार में सत्ता संघर्ष को और ताक़त मिल सकती है। जो शेख सबाह के लिए ठीक नही। देश के रॉयल को’र्ट से जारी बयान के आधार पर समाचार एजेंसी द्वारा कहा गया कि, शेख सबाह उनका इला’ज कर रही मेडिकल टीम की सलाह के आधार पर रवाना हुए हैं। अमेरिका जाने की की सलाह उन्हें आप’रेशन कामयाब होने के बाद दी गई है और ये बयान देश के रॉयल को’र्ट मिनिस्टर शेख अली जर्राह अल सबाह की ओर से जारी किया गया है, लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया है कि अमेरिका में शेख सबाह कहां इला’ज कराएंगे।