सुशांत की फिल्म को लेकर इस अभिनेता ने किया ट्वीट, कहा हर आंख से…

0
432

बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त को आज एक महीने से ज़्यादा हो चुका है। लेकिन फिर भी वह अब तक लोगों के दिलों से नहीं निकल पाए है। बता दें कि कल उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई है। उनकी इस फिल्म के रिलीज होने से पहले बॉलीवुड एक्टो अनुपम खेर सुशांत की इस आखिरी फिल्म को लेकर काफी इमो’शनल नजर आए। वहीं उन्होंने सुशांत सिंह को याद कर एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा कि हम सब आपकी इस फिल्म को दिल की आंखों से देखेंगे और हर दिल से आंसू बहेगा।

बता दें कि 24 जुलाई यानी कल शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई। सभी लोगों को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतज़ार था। वहीं उनकी इस फिल्म को ना सिर्फ उनके फैंस ने पसंद किया बल्कि बॉलीवुड और टीवी के सितारों को भी यह फिल्म बेहद पसंद आई। उनकी इस फिल्म के रिलीज होने से पहले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने उनको याद कर ट्वीट पर दो तस्वीरें शेयर की। बता दें कि उन दो तस्वीरों में एक तस्वीर ‘दिल बेचारा’ की थी और दूसरी तस्वीर फिल्म ‘एमएस धोनी’ की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि “प्यारे सुशांत सिंह राजपूत! आज आपकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होने जा रही है। आप भौतिक दुनिया में हमारे साथ नहीं है और हमें हमेशा इस बात का दु’ख रहेगा। पर आपकी ये फिल्म हम सब दिल की आंखों से देखेंगे और हर आंख से आंसू बहेगा। हम आपको मिस करते है! प्यार, अनुपम।”
images 7 9
अनुपम खेर के इस ट्वीट को काफी रिएक्शन मिला। वहीं सुशांत सिंह की इस फिल्म की भी काफी तारीफें हुई। बता दें कि सुशांत स‍िंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) की फिल्म ‘दिल बेचारा (Dil Bechara)’ की कहानी जहां दिलों को छूने वाली है। वहीं अगर एक्टिंग की बात की जाए तो दोनों ही सितारों ने अपना किरदार बखूबी निभाया है और लोगों का दिल भी जीता है। वहीं इस फिल्म को देख कर लोगों को बहुत अफ’सोस भी है कि अब इस एक्टर की फिल्म फ्यूचर में कभी नहीं आएगी। फिल्म देखते-देखते आपको यह महसूस होता रहेगा कि ये जो शख्स स्क्रीन पर कभी हंसा रहा है तो कभी रूला रहा है वो हमारे बीच नही है।