सत्याग्रह मार्च के दौरान कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की पसली में हुआ फ्रैक्चर, ट्विटर पर दिया बयान…

0
95

सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेशी के दौरान पार्टी के कई बड़े और छोटे नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान कई पुलिस द्वारा कई नेताओं पर जानलेवा हमला किया जाने की बात कही जा रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के साथ भी पुलिस ने बुरा बर्ताव किया, साथ ही उनके साथ धक्का मुक्की भी की गई। जानकारी के अनुसार धक्का मुक्की के बीच उनकी बाईं पसली में फ्रैक्चर हो गया। जिसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है।

उन्होंने लिखा कि “जब तीन मोटे पुलिसकर्मी आप से टकराते हैं, तो आप यकीनन भाग्यशाली होते हैं कि एक संदिग्ध हेयरलाइन क्रैक मात्र होकर रह जाता है. डॉक्टरों ने कहा है कि अगर हेयरलाइन में कोई क्रैक है, तो यह लगभग 10 दिनों में खुद ही ठीक हो जाएगा।” उनके अलावा कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी एक बयान जारी कर इस घटना का हाल बताया है। उन्होंने बताया है कि सिर्फ पी चिदंबरम ही नहीं बल्कि कई नेताओं को इस दौरान चोट लगी है।

images 48

एक वीडियो जारी के उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई। पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा जमीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है। क्या यह प्रजातंत्र है? क्या विरोध जताना अपराध है?” जानकारी के अनुसार पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम अब पूरी तरह ठीक हैं और कल से ही काम पर वापसी कर सकते हैं।