उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरकारी डिग्री कॉलेज के एक हेड क्लर्क का कच्छा-बनियान पहन कर सरकारी काम करने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं, जिला प्रशासन के अफसरों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल से जवाब तलब किया है. कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है.
वहीं, अखिलेश साहू की मानें तो तस्वीरें पुरानी हैं, तब वह हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित कोषागार विभाग में कुछ काम निपटाने आए हुए थे. वापस जाते समय जोरदार बारिश हुई और वह भींग गए. ऑफिस का काम निपटाना भी जरूरी था. ऐसे में अपने कपड़े उतार कर सूखने को डाल दिये और कच्छा बनियान में वो अपने आफिस के काम निपटाने लगे. अखिलेश साहू की मानें तो उस समय उनके पास कोई दूसरे कपड़े नहीं थे, इस वजह से मजबूरी में ऐसा करना पड़ा.
जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने कॉलेज की महिला प्रिंसिपल सिराज खान से जवाब तलब किया है. इसके बाद प्रिंसिपल ने कॉलेज में एक कमेटी का गठन कर मामले की जांच शुरू करवा दी है. वहीं, इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों का मानना है कि कारण चाहे जो भी हो, एक प्रधान लिपिक की ओर से कॉलेज में कच्छा बनियान पहनकर काम नहीं करना चाहिए था. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि शायद क्लर्क की कोई मजबूरी रही होगी, जिस वजह से उसने ऐसा किया.