सरकार के फैसले के बाद अब हो सकेगा 16,488 घरों का निर्माण, पीएम आवास योजना के तहत…

0
90

कोरोना के इस मुश्किल दौर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोगों की मदद करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को हुई एक बैठक में केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। जिससे लोगों को काफी राहत मिलने वाली है। बता दें कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-U) के तहत शहरी क्षेत्रों में 16,488 घरों के निर्माण को मंजूरी दी है। जिससे अब तक स्वीकृत घरों की कुल संख्या 1.13 करोड़ से अधिक हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फैसले को अंजाम देने के लिए सोमवार को एक बैठक की गई थी। जिसमें 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी भी शामिल थे।

जैसा कि सभी को पता है कि सरकार इस योजना के तहत बेघर लोगों को घर बनाकर देती है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जो लोग लोन पर घर या फ्लैट खरीदते हैं, उन लोगों को सब्सिडी भी मिलती है। जरूरी बात तो ये है कि इस योजना का फायदा उठाया कैसे जाए। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। इस योजना का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में आधारित आवास ऐप डाउनलोड करना पढ़ेगा। ये ऐप आप गूगल प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आपको इसमें अपनी आईडी बनानी होगी।
images 43
आईडी बनाने के लिए आप अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तो ये आप आपके मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजेगा। जिसको डालने पर आपकी आईडी लॉगिन हो जाएगी। फिर ये ऐप आपसे कुछ आवश्यक जानकारियां मांगेगा। जिसको आपको भरना होगा। जिसके बाद बस आपको इंतजार करना होगा। क्योंकि पीएमएवाई जी के तहत घर पाने के लिए आवेदन करने के बाद केंद्र सरकार लाभार्थियों का चुनाव करती है। इसके बाद लाभार्थियों की फाइनल लिस्ट पीएमएवाई जी की वेबसाइट पर डाल दी जाती है।