संसद के पहले ही दिन ऋषि सुनक को पेश आएगी ये परेशानी, करना होगा…

0
144

ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद से पूरी दुनिया में बवाल मचा हुआ है। हर कोई उनके प्रधानमंत्री के बनने से हैरान है। लेकिन सभी लोग उनको इस पद पर काबिज होने पर बधाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि ऋषि सुनक बुधवार को पहली बार ब्रिटिश प्रधान मंत्री के रूप में विपक्षी सांसदों के आमने-सामने होंगे। गौरतलब हैं कि ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक ने एक बार फिर पुराने नेतृत्व की शीर्ष टीम से कई मंत्रियों को फिर से नियुक्त किया है।

इन मंत्रियों को फिर से नियुक्त करने के बाद ऋषि सुनक ने अपने कार्यकाल का आगाज किया है। बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री जेरेमी हंट को राजकोष के चांसलर के रूप में बरकरार रखा गया। इसके साथ ही ऋषि सुनक ने गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन की भी वापसी करवाई है। सुनक अपने कार्यकाल में काफी परेशानियां उठने वाले हैं, क्योंकि उनका कार्यकाल उस समय में शुरू हुआ है, जब देश के नागरिक काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं और ऋषि सुनक ने उनसे वादा किया है कि वह उनकी परेशानियों को हल करेंगे।

images 12

बता दें कि ब्रिटिश प्रधान मंत्री के रूप में चुने जाने के बाद ऋषि सुनक ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बातचीत की है। बाइडेन ने उनको प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है और साथ ही उनको अभूतपूर्व बताया है। क्योंकि वह पहले ब्रिटिश-भारतीय प्रधान मंत्री हैं। इसके साथ ही बाइडेन ने कहा कि “यूके अमेरिका का सबसे करीबी सहयोगी बना हुआ है।”