राजस्थान के भाजपा सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में गहलोत सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सांसदों ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार को घेरा। सांसदों ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। इससे पहले विपक्ष की नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी।
मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष खासा हमलावर रुख अपनाए हुए है। विपक्षी सांसदों ने सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मणिपुर की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से घटना को लेकर संसद में बयान देने की मांग की।
मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष खासा हमलावर रुख अपनाए हुए है। विपक्षी सांसदों ने सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मणिपुर की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से घटना को लेकर संसद में बयान देने की मांग की।