सानिया मिर्ज़ा के जन्मदिन पर युवराज ने कहा,’हाय-हाय मिर्ची…’

0
330

15 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही, भारत के लिए कई पदक जीत चुकी टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। देश-विदेश से सानिया को अनगिनत बधाई संदेश मिले होंगे, लेकिन उनके एक बहुत अच्छे दोस्त ने सानिया को कुछ अलग ही अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई दी। जिससे सोशल मीडिया के यूज़र्स को भी समझ आया कि पक्के दोस्तों में फॉर्मेलिटी की भाषा नहीं चलती।

शायद यही कारण है कि सानिया मिर्ज़ा को जन्मदिन की बधाई देता यह संदेश इतना ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। और अब आपको बता देते हैं, कि एक अनोखे अंदाज़ में बधाई देने वाला सानिया मिर्ज़ा का ख़ास दोस्त है कौन? यह दोस्त और कोई नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह हैं, जो एक ज़बरदस्त ऑलराउंडर की पहचान रखते हैं। बता दें कि सानिया मिर्ज़ा और युवराज सिंह बहुत अच्छे दोस्त हैं। और अक़्सर ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट और एक-दूसरे की लैग-पुलिंग करते ही रहते हैं।

15 नवंबर को सानिया मिर्ज़ा के जन्मदिन पर युवराज सिंह ने सानिया मिर्ज़ा को ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, “हाय-हाय मिर्ची, जन्मदिन मुबारक, मेरी बेस्ट फ्रेंड, बहुत सारा प्यार सानिया मिर्ज़ा।” युवराज के अलग अंदाज़ में विश करने के थोड़ी देर बाद सानिया मिर्ज़ा का जवाब भी बिल्कुल उसी अंदाज़ में आया। सानिया मिर्ज़ा ने ट्विटर पर लिखा, “हे,मोटू धन्यवाद मेरे सबसे प्यारे दोस्त।”

युवराज और सानिया इसी तरह सोशल मीडिया पर एक दूसरे की खिंचाई करते दिखते हैं। इसी साल सितंबर महीने में युवराज सिंह ने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए ख़ुद को चिकना-चमेला बताते हुए लिखा था, “मेरा नया लुक, चिकना-चमेला या फिर मैं फिर अपनी दाढ़ी बढाऊँ।” युवराज सिंह के पोस्ट पर कमेंट करने में भला उनकी दोस्त सानिया मिर्ज़ा कैसे पीछे रहतीं, तो सानिया मिर्ज़ा ने लिखा, “चिन छुपाने के लिए आप पाउट कर रहे हैं??? अपनी दाढ़ी वापस लाइए।” बता दें कि युवराज सिंह वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। और अब वह सिर्फ़ विदेश के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। और फ़िलहाल वह दुबई में हो रहे टी-20 खेल रहे हैं।