‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाकर हर्षाली मल्होत्रा ने अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. सलमान और मुन्नी की इस जोड़ी की काफी सराहना हुई थी. अब मुन्नी के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. मुन्नी और सलमान दोनों एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं.
लेकिन इस बार ये दोनों बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर नजर आएंगे. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक, ‘ये दोनों एक कूकी ब्रांड के ऐड में साथ दिखेंगे. इस ऐड में मेन फोकस सलमान पर रहेगा और हर्षाली अंत में कुछ देर के लिए आएंगी.’
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सेल्फी ले ले रे’ का पैरोडी इस ऐड के बैकड्रॉप में बजेगा. हर्षाली की मां ने बताया, ‘सलमान के साथ काम करना हमेशा से अच्छा रहा है. ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग की शुरुआत में हर्षाली, सलमान से शर्माती थी. शूटिंग खत्म होने के बाद ही वो सलमान के साथ कंफर्टेबल हुई. लेकिन इस ऐड की शूटिंग के शुरुआत से ही वो सलमान से घुल-मिल गई. दोनों ने एक-दूसरे से आधे घंटे बातचीत की.’
हर्षाली की मां ने आगे कहा, ‘हर्षाली ने सलमान से कहा कि मेरे फ्रैंड्स मुझसे रिक्वेस्ट करते हैं कि मैं उन्हें आपसे मिलवाऊं. हर्षाली, सलमान को अपने स्कूल के अनुभवों के बारे में बता रही थी और सलमान बड़े धैर्य से उसकी बातें सुन रहे थे.’ खबर है कि यह ऐड 10-12 दिनों में ऑन एयर हो जाएगा.