ऋषि कपूर के जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ ‘शर्माजी नमकीन’ का पोस्टर, मेकर्स ने किया फैंस को खुश…

0
131

बॉलीवुड के दिग्गज और अमशूर अभिनेताओं में शुमार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भले ही आज हमारे बीच नहीं है। लेकिन वो हमारे दिलों में हमेशा जिंदा हैं। उन्होंने अपनी हर फिल्म में किरदार इस तरह निभाया है कि लोग जिंदगी भर उनको भुला नहीं पाएंगे। बता दें कि आज उनका जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनके फैंस के लिए एक बहुत ही प्यारा तोहफा सामने आया है। बता दें कि आज के दिन ऋषि कपूर की आखरी फिल्म शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen)’ का पहला लुक सामने आया है। जिसको देखकर हर कोई उनको याद कर रहा है।

ऋषि कपूर की आखरी फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आते ही ट्विटर पर एक बार फिर ऋषि कपूर छाए हुए हैं। लोगों ने ट्विटर पर #RishiKapoor और #SharmajiNamkeen को ट्रेंडिंग में पहुंचा दिया है। बता दें कि मेकर्स ने फिल्म शर्माजी नमकीन (Sharmaji Namkeen) के 2 पोस्टर रिलीज किए हैं। गौरतलब हैं कि इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने से पहली ही ऋषि कपूर का निधन हो गया था। जिसके कारण फिल्म अधूरी रह गई थी। लेकिन मेकर्स ने उनकी याद के तौर पर इस फिल्म को पूरा करने का फैसला किया और बाकी फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए परेश रावल (Paresh Rawal) को चुना।
images 28
आधी फिल्म में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के बाद परेश रावल किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे। पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि “हमें एक बहुत ही खास फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पोस्टर पेश करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें हिंदी फिल्म उद्योग में सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक ऋषि कपूर है, जिनके अद्वितीय काम और शानदार करियर को हम हमेशा संजो कर रखा जाएगा।”

आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि “उनके प्यार, सम्मान और याद के प्रतीक के रूप में और उनके लाखों प्रशंसकों को उपहार के रूप में, उनकी अंतिम फिल्म का पहला लुक रिलीज किया गया है। परेश रावल को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने ऋषि कपूर द्वारा निभाए गए उसी करेक्टर को चित्रित करने का संवेदनशील कदम उठाने की सहमति देकर फिल्म को पूरा किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट और मैकगफिन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, नवोदित हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक प्यारे 60 वर्षीय व्यक्ति की कहानी है।”