रियो ओलंपिक से पहले भारत को झटका, स्पेन से दूसरा मैच भी हारा

0
187

स्पेन दौरे के अपने पहले मैच में बड़ी शिकस्त झेलनी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को दूसरे मैच में भी 3-2 से हार का सामना करना पड़ा।
अगले महीने पांच अगस्त से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ रियो ओलंपिक से पहले भारतीय टीम को स्पेन दौरे में दो अभ्यास मैच खेलने थे लेकिन दोनों ही मुकाबलों में हार से टीम की तैयारियों को करारा झटका लगा है।
पहले मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले में बेहतर खेल दिखाया और शुरुआत से ही मेजबान टीम को कड़ी टक्कर दी। पहले क्वार्टर में स्पेन ने एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन भारतीय गोलकीपर ने इसको विफल कर दिया। इसके बाद कड़े संघर्ष के बीच स्पेन को पहले हाफ के समाप्त होने के पांच मिनट पहले अपना खाता खोलने में सफलता मिली जब जोसेप रोमेऊ ने मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दिया। पहले हाफ में स्पेन को 1-0 की बढ़त थी।
दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों ने अपने खेल में और तेजी लाते हुये आक्रामक खेल दिखाया। भारत को 38वें मिनट में पहली सफलता मिली जब मनप्रीत सिंह ने शानदार मैदानी गोल जड़ते हुये टीम को बराबरी दिला दी। हालांकि स्पेन ने इसके चार मिनट बाद ही एक अन्य पेनल्टीकॉर्नर पर पाऊ क्वेमादा के गोल की मदद से 2-1 की बढ़त बना ली।
अंतिम क्वार्टर में मेजबान टीम की तरफ से सल्वाडोर पिएरा ने 53वें मिनट में गोल कर टीम को 3-1 से आगे कर दिया। भारत ने 57वें मिनट में रमनदीप के गोल की बदौलत स्कोर 2-3 कर दिया। हालांकि इसके बाद भारत की बराबरी की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं और स्पेन ने यह मुकाबला 3-2 से अपने नाम कर लिया।