दुनिया में पाकिस्तान के पास एक से बेहतर एक गेंदबाज मौजूद है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा से अपनी गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने रिटायरमेंट लेकर लोगों को हैरान कर दिया। खबर है कि आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लेकिन पीसीबी की हरकतों को देखते हुए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया।
सिर्फ 28 साल की उम्र में संन्यास लेने के बाद मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के खिला़फ बयानबाज़ी की। आमिर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने पीसीबी को बुरी तरह लताड़ा। उन्होंने कहा कि “पीसीबी में बस बॉसगीरी चलती है। मेरी वसीम खान और एहसान मनी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन मैं मौजूदा टीम मैनेजमेंट के खिलाफ हूं जो खिलाड़ियों को दबाने में लगा हुआ है। ये यस बॉस का कारोबार बंद होना चाहिए।”
इस वीडियो ने आमिर ने खुद के टीम से निकले जाने पर बात करते हुए कहा कि “मुझे सोशल मीडिया से मालूम हुआ कि मैं पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया हूं। ये खिलाड़ी की बेइज्जती नहीं है तो क्या है कि टीम मैनेजमेंट उसे ये तक नहीं बताता कि तुम टीम से बाहर हो।” उन्होंने आगे कहा कि “टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं, टीम मैनेजमेंट को उससे कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मैं दो फॉर्मेट खेलने की बात कर रहा हूं तो उसे इससे दिक्कत है। मैं कोई कमजोर दिमाग का शख्स नहीं हूं। अगर मैं ऐसा होता तो कभी 2010 के बाद वापसी नहीं करता। जो लोग टीवी चैनलों पर मेरे खिलाफ नकरात्मक बातें करते हैं उन्हें मैं ये कहना चाहूंगा कि मैं आज भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में हूं।”