बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ सोमवार सुबह फतेहपुरसीकरी हजरत चिश्ती के मजार पर पहुंची। वहां उन्होंने मनोती का धागा बांधा और चादर पोशी की। आपको बता दें कि कैटरीना हमेशा अपनी फिल्म से पहले दरगाह जाती हैं। लेकिन इस बार वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बार-बार देखो’ की रिलीज के लगभग 4 दिन बाद (12 सितंबर) सोमवार को दरगाह गईं। कह सकते हैं कि इस बार शायद फिल्म रिलीज से पहले प्रमोशन के चलते उन्हें वक्त नहीं मिल पाया हो।
गौरतलब है कि ‘बार-बार देखो’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए भारत में दो दिनों में (शुक्रवार और शनिवार को) 14.46 करोड़ रुपए की कमाई की है।