श्री बदरीनाथ धाम में धार्मिक -सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

0
33

श्री बदरीनाथ धाम यात्रा 2024

श्री बदरीनाथ धाम में धार्मिक -सास्कृतिक कार्यक्रमों से भक्तिमय हुआ माहौल 

श्री बदरीनाथ धाम: 14 सितंबर। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति तथा स्थानीय बामणी एवं सीमांत ग्राम माणा तथा डिमरी हक-हकूकधारियों के तत्वावधान में श्री बदरीनाथ धाम में धार्मिक -सास्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। नंदाष्टमी, नारद उत्सव, आज शाम घंटाकर्ण जी के माणा से बदरीनाथ मंदिर आने के बाद रविवार को माता मूर्ति उत्सव का आयोजन होगा।
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने धार्मिक -सास्कृतिक आयोजनों के अवसर पर श्रद्धालुओं को बधाई दी है।

कल 15 सितंबर रविवार को श्री बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति उत्सव के तहत कल प्रातः दस बजे भगवान बदरीविशाल के सखा उद्धव जी भगवान की माता के कुशल क्षेम जानने माणा स्थिति माता मूर्ति मंदिर पहुंचेंगे अभिषेक भोग पूजा अर्चना पश्चात शाम तीन बजे श्री उद्धव जी वापस श्री बदरीनाथ मंदिर वापस आ जायेंगे। इस दौरान सुबह दस बजे से अपराह्न तीन बजे तक बदरीनाथ मंदिर बंद रहेगा शाम तीन बजे से पुनः मंदिर में दर्शन शुरू हो जायेंगे।

इससे पहले आज शाम को सीमांत गांव माणा से श्री बदरीविशाल के क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी भगवान बदरीविशाल को माता मूर्ति आने का न्यौता दिया यह कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा।