एयरटेल के धमाकेदार आॅफर से रिलायंस Jio को जोरदार झटका

0
358

दूरसंचार उद्योग में एक अलग मुकाम हासिल करने वाली फेमस कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो आॅफर को मात देने के लिए एक नया अनलिमिटेड आॅफर पेश किया है। पूर्वोतर राज्य के सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए इस नए आॅफर के तहत 419 रूपए के रिचार्ज 84 दिनों तक हर रोज 2 GB डेटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉल सुविधा देने की पेशकश की है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल यूजर्स को ये आॅफर केवल 3G या 2G की स्पीड से ही प्राप्त होगी। कंपनी एयरटेल इस नए आफर के तहत अपने कितने नए ग्राहकों को जोड़ पाती है। अब देखने वाली बात ये होगी कि एयरटेल इस नए ऑफर से कितने नए ग्राहकों को जोड़ती है।
उधर रिलायंस कम्युनिकेशन ने भी अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए मानसून आॅफर लांच कर दिया है। जिसमें डेटा के साथ