रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आयी सबसे ज्यादा तेज़ी,कंपनी के लिए बड़ी बात

0
392

विश्व भर में जहाँ कोरोना संकट में लॉकडाउन की वजह से विश्व ही नही भारत मे भी अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है,ऐसे में भारत देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों में एक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में इस बीच ज़ोरदार बढ़ोत्तरी हुई है।इसी वजह से कंपनी का मार्केट कैप (market cap) 11 मई को फिर से 10 लाख करोड़ रुपये पार कर गया।RILके शेयरों में आज 11 मई को इंट्राडे में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा आज 1,614.85 रुपये के भाव पर पहुंच गए।

दरअसल, कोरोना वायरस से पिछले कुछ महीनों से बाजार में भारी उलट फेर होता आया है।अप्रैल-मई के महीने में रिलायंस की डील होने की खबरों में शेयर में तेजी देखने को मिली।सेंसेक्स 600 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 32215 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 175 अंक यानी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 9425 के पार दिख रहा है।ज्ञात हो कि,रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जियो प्लेटफॉर्म (Reliance Jio Platforms) के लिए पिछले 16 दिनों में 3 बड़ी डील की हैं। इन डील के जरिए कुल 60596 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस बड़े इन्वेस्टमेंट से रिलायंस जियो (Reliance Jio Market Value) की मार्केट वैल्यू बढ़कर 5.16 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

हलांकि,सुबह BSE कंपनी के शेयर 1.59 फीसदी बढ़कर 1,586.60 रुपये था, इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (market capitalization) 10,05,809.75 करोड़ रुपये था। यह BSE पर अपने हाई रिकार्ड के स्तर 1,617.80 रुपये के और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) 1,617.55 रुपये से थोड़ा कम था।

बता दें कि,कोरोना महामारी के चलते अनिश्चिता के बीच रिलायंस इंडस्ट्री ने अपने लोन को कम करने, निवेशकों के लाने और बैलेंस सीट को व्यवस्थित करने के ठोस प्रयासों के जरिए V आकार के सुधार में जबरदस्त तेजी हासिल की है।कंपनी ने पिछले साल AGM की मीटिंग में अपनी कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई। दिसंबर में कपंनी के शेयर हाई रिकार्ड लेवल पर पहुंच गए थे।