देश में कोरोना वायरस के बाद संकट को देखते हुए मालगाड़ी के अलावा बाकी सभी ट्रेनों को रोक दिया गया था। काफी दिनों बाद 13 मई से जिंदगी ट्रेनों के चलने का दावा किया गया था और उनकी टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी उन्हें भारतीय रेल ने 30जून तक फिर से रद्द कर दिया है।भारतीय रेलवे ने कहा कि सामान्य पैसेंजर ट्रेन के टिकट को 30 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है और लोगों को टिकट का रिफंड मिल जाएगा।हालांकि स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहले की तरह चलते रहेंगे।
बता दें कि,मई से स्पेशल ट्रेन में लिमिटेड वेटिंग लिस्ट शुरू होगी।यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की सुविधा 15 मई से टिकट बुक कराने पर मिलेगी।हालांकि वेटिंग लिस्ट की एक तय सीमा होगी। AC 3 टायर के लिए 100, AC 2 टायर के लिए 50, स्लीपर क्लास के लिए 200, चेयर कार के लिए 100 और फ़र्स्ट क्लास AC और एग्जिक्यूटिव क्लास के लिए 20-20 की सीमा तय की गई है। रेलवे की इस कोशिश का मकसद कंफर्म टिकट के लिए मारामारी कम करने की कोशिश की है।रेलवे में अगले कुछ दिनों में बताएगा कि किन-किन ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी।
ज्ञात हो कि 12 मई से भारतीय रेलवे नई दिल्ली स्टेशन से 15 ट्रेन चरणबद्ध तरीके से समित ट्रेनें और स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। ये स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी जाएंगी।