5 लाख मास्क और 950-PPE किट की स्मगलिंग फ़ेल,दिल्ली से भेजे जा रहें थे विदेश…….,

0
302

देश जहां एक तरफ कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है,और ऐसे में मेडिकल समानों की ख़ासा जरुरत है।वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी है जो इन संकट के हालातों में भी बेईमानी और स्मगलिंग में आगे है। ऐसा ही एक किस्सा दिल्ली में कस्टम टीम ने पकड़ा है,जिसमे लाखों की सँख्या में PPE किट,मास्क,सेनेटाइजर आदि ज़ब्त किया।

दरअसल,दिल्ली कस्टम की एयर कार्गों को इस बारे में इनपुट मिलने के बाद एक शिपमेंट को ट्रैक किया गया। जिसमें से तकरीबन 5.08 लाख मास्क, 57 लीटर सैनिटाइज़र (करीब 950 बोतल) और 950 पीपीई किट जब्त किया गया। कस्टम की टीम ने नई दिल्ली के कूरियर टर्मिनल पर ये सारा मेडिकल सामान जब्त किया। बताया जा रहा है कि ये सभी समानों को अन्य तरीके से चोरी छिपे चीन भेजने की तैयारी थी।

बता दें कि,इस सामान के अलावा कस्टम की ओर से 2480 किलो. का रॉ मैटेरियल भी जब्त किया गया,जिनको भी चीन भेजा जाना था।हलांकि इस मामले की पूरी तरीके से जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी सँख्या में मेडिकल सामानों को विदेश भेजने की तैयारी में कौन-कौन शामिल है और किसकी निगरानी में इस कार्य को अंजाम दिया जाना था।

ज्ञात हो कि,देश में लॉकडाउन के चलते हैं सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।
सरकार ने 19 मार्च को इन सामान के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई थी, इनमें सैनिटाइज़र, मास्क भी शामिल हैं।कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए इन सभी सामान का काफी अहम रोल है।वहीं इस संकट की वजह से अब भारत में ही एन-95 मास्क और पीपीई किट को बनाने का काम जारी है।