अमित शाह पर राउत का तंज, गृहमंत्री के भाषण में सात मिनट उद्धव ठाकरे की चर्चा

0
77

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने नांदेड़ में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर पलटवार करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। शनिवार को नांदेड़ में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर कई आरोप लगाए थे। इसे लेकर संजय राउत ने कहा कि गृह मंत्री ने अपने 20 मिनट के भाषण में सात मिनट उद्धव ठाकरे के बारे में बात की यह मातोश्री के वर्चस्व को दर्शाता है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह ने नांदेड़ में सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने पीएम मोदी और देवेंद्र फडणवीस के नाम पर लड़ा गया और वह मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए।

 

अमित शाह ने नांदेड़ में एक सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से हाथ मिलाकर भाजपा को मुख्यमंत्री पद के लिए धोखा देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने धोखाधड़ी और विश्वासघात का काम किया था।

 

 

 

 

संजय राउत ने किया पलटवार

 

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने गृह मंत्री के इसी बयान का पलटवार करते हुए कहा कि अमित शाह ने अपने 20 मिनट के भाषण में सात मिनट तो उद्धव ठाकरे के बारे में बात की।

 

उन्होंने कहा- ‘नांदेड़ में अमित शाह ने अपने 20 मिनट के भाषण में सात मिनट तो उद्धव ठाकरे पर ही बोले। इसका मतलब यह है कि मातोश्री का दबदबा अब भी बना हुआ है।

 

शिवसेना पार्टी को तोड़ दिया गया और देशद्रोहियों को नाम और चिंह दे दिया गया है। इसके बाद भी उनके दिमाग में ठाकरे और शिवसेना का डर दिख रहा है। यह डर अच्छा है। ‘दरअसल, महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसके लिए सभी पार्टियों एक-दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं।