अधिकारियों की नियुक्ति और तबादले को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी की ओर से आज रविवार को रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन किया गया। इस महारैली के जरिये आप ने शक्ति प्रदर्शन किया।
दिल्ली में आठ वर्ष से सत्तासीन आप की यह पहली महारैली है। इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी। महारैली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने(पीएम) मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। हमारे पास एक मनीष सिसोदिया नहीं है, हमारे पास 100 मनीष सिसोदिया हैं, हमारे पास एक सत्येंद्र जैन नहीं है, हमारे पास 100 सत्येंद्र जैन हैं। आप एक को जेल में डालोगे तो दूसरा काम करने आ जाएगा, लेकिन दिल्ली में विकास के काम नहीं रुकेंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पता नहीं क्यों मोदी जी दिल्लीवाले के पीछे पड़े हैं। अपने संबोधन को खत्म करने से पहले सीएम ने कहा कि अंत में आप सभी से विनती है कि अगली बार वोट डालने जाना तो ऐसे आदमी को वोट मत देना जिसे यह समझ नहीं है कि 2000 का नोट शुरू किया जाए या बंद किया जाए। इसके साथ ही केजरीवाल ने लोगों से कपिल सिब्बल की वेबसाइट इंसाफ के सिपाही से जुड़ने की अपील की।