राज्यसभा चुनाव में 57 में से 41 सीटों पर हो चुका है निर्विरोध चयन, चिदंबरम, सिब्बल समेत…

0
79

राज्यसभा चुनाव को लेकर देश की सभी राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है। जानकारी के अनुसार 15 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होना था। जिसमें से चुनाव से पहले ही 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बाकी बची 16 सीटों पर आज चुनाव होने का रहा है। आपको बता दें कि निर्विरोध निर्वाचित हो चुके विधायकों में कांग्रेस के दिग्गज पी चिदंबरम के साथ गांधी परिवार से बगावत करने वाले कपिल सिब्बल (Kapil sibal) भी नाम शामिल है। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले 41 उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा नेता उत्तर प्रदेश के हैं।

उत्तर प्रदेश से भाजपा के आठ सदस्यों सहित 11 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। कपिल सिब्बल और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी सपा के समर्थन से जीते हैं। सपा के जावेद अली भी निर्विरोध जीत गए हैं। वहीं बीजेपी से जीत हासिल करने वाले डॉ. के. लक्ष्मण, मिथिलेश कुमार, बाबूराम निषाद, संगीता यादव। लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र नागर व दर्शन सिंह हैं। वहीं, अगर बात करें तमिल नाडु की तो यहां से सत्तारूढ़ द्रमुक के एस कल्याणसुंदरम, आर गिरिराजन और केआरएन राजेश कुमार के साथ साथ 3 और विधायकों ने जीत हासिल की है।

वहीं, बिहार में इस बार भी राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सबसे बड़ी बेटी भारती और दुबे लगातार दूसरी बार राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। उनके अलावा फैयाज अहमद, शंभू शरण पटेल, और खीरू महतो भी निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा पंजाब में आप के टिकट पर पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल और विक्रमजीत सिंह साहनी को निर्विरोध चुन लिया गया है।