महीने के आख़िरी दिन बन रहा है राजयोग इन राशियों के लिए..

0
342
Rajyog

अपने मन में सभी एक न एक दिन राजा बनना चाहते हैं। किसी किसी को ही राजयोग प्राप्त होता है, अकहिर राजयोग होता क्या है? अगर इस सवाल का जवाब ढूँढने निकलें तो आपको पता चलेगा कि जब व्यक्ति के मन का सारा काम होने लगे और उसे किसी के सवालों का सामना न करना पड़े तो ये राजयोग की तरह ही होता है।

लेकिन राजयोग भोगना ही सब नहीं होता, जैसे एक राजा सिर्फ़ सुख भोग करता हुआ उचित नहीं लगता उसी तरह जब किसी के लिए राजयोग आता है तो वो भी सिर्फ़ स्वयं सुख भोग करे ये उचित नहीं है। उसे आपे इस योग का लाभ लेते हुए समाज के लिए भी कुछ न कुछ करना चाहिए, अपने से कमज़ोर व्यक्तियों की मदद करना चाहिए। इससे सितारे उसके पक्ष में बने रहते हैं और राजयोग बढ़ता जाता है।

एक दिन का राजयोग आ रहा है कुछ राशियों के लिए इन राशियों के जातकों को आज सभी क़ानूनी मामलों में सफलता मिलेगी। व्यापार, व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में भी सफलता आपके क़दम चूमेगी। अगर आप आज किसी व्यवसायिक साझेदारी को शुरू करेंगे तो इसमें लाभ के पूरे योग हैं। कहीं प्रवास का मन भी बन सकता है और ये सुखद परिणामों वाला होगा।

कहीं से अचानक धन लाभ होने की सम्भावना है। आपके मन में भी शांति रूपी धन का ख़ज़ाना भरपूर रहेगा। मित्रों और परिवार जनों का सहयोग मिलेगा। आज जिन राशियों के लिए ये सुखद संयोग है वो राशियाँ हैं मेष, वृश्चिक, कुम्भ और मीन राशि।