राज्य में बढ़ते कोरो’ना के मामलों को देख हेमंत सरकार ने लिया फैसला, झारखंड में फिर बढ़ाया….

0
390

कोरो’ना वाय’रस महामा’री भारत बहुत तेज़ी के फैल रही है। इस वाय’रस ने देश में अपने क’हर से आ’तंग मचा रखा है। देश में लगभग सभी राज्य इसके च’पेट में आ गए है। भारत में सबसे ज़्यादा संक्र’मित राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल है। बता दें कि भारत में अब तक कोरो’नावाय’रस के म’रीजों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटों में देश में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए है। बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरो’नावाय’रस के 17,296 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

वहीं अगर राज्यों की बात करे तो महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरो’नावाय’रस के 5024 नए मामलों की पुष्टि हुई है साथ ही साथ वहां इस दौरान 175 लोगों की मौ’त भी हुई। वहीं खबर है कि तमिलनाडु में भी शुक्रवार को कोरो’नावाय’रस के 3,645 नए मामले सामने आए है साथ ही साथ तमिलनाडु में इस दौरान 46 म’रीजों को अपनी जा’न से हाथ धोना पड़ा। अगर बात करे दिल्ली की तो दिल्ली में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड तोड मामलों की पुष्टि हुई है। कोरो’ना के शुक्रवार को 3460 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 63 लोगों की मौ’त इस संक्र’मण की वजह से हुई है। जबकि आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 605 और 542 मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली, चेन्नई, ठाणे, मुंबई, पालघर, पुणे, हैदराबाद, रंगा रेड्डी, अहमदाबाद और फरीदाबाद उन 10 जिलों तथा शहरों में शामिल हैं जहां देश में गुरुवार तक सामने आए कुल मामलों में से आधे से अधिक 54.47 प्रतिशत मामले हैं।
images 10 3
खबर है कि झारखंड सरकार ने कोरो’नावाय’रस के बढ़ते मामलों को देख राज्य में लॉ’क डा’उन को बढ़ा दिया गया है। खबर के मुताबिक झारखंड सरकार ने लॉ’क डा’उन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। लॉ’कडा’उन बढ़ाने की सूचना झारखंड सरकार की ओर से जारी कर दी गई है। बता दें कि और राज्यों को देखते हुए यहां कोरो’नावाय’रस के मामले बहुत कम है। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने अतिरिक्त एहतियात बरतते हुए लॉ’कडा’उन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है। लॉ’क डा’उन के चलते झारखंड में एक बार फिर से मौजूदा पा’बंदियों को बरकरार रखने का आदेश दिया है। सरकार ने अपने निर्देश में यह साफ किया है कि जिन गति’विधियों को पहले छूट दी गई थी, वह जारी रहेगी।

देश में कोरो’ना वाय’रस के ठीक होने वाले लोगों की संख्या कोरो’ना वाय’रस के सक्रि’य मामलों से 96,173 अधिक है। देश में 1,89,463 म’रीजों का इलाज चल रहा है और एक दिन में 13,940 लोगों के ठीक होने के साथ ही संक्र’मण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2,85,636 हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा, “इससे ठीक होने वालों की दर 58.24 प्रतिशत हो गई है।” भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 जून तक कुल 77,76,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जां’च गुरुवार को की गई।