साउथ के बड़े स्टार रजनीकांत की फ़ैन फ़ालोइंग कितनी है इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार जब एक नेता की गाड़ी पास करने के लिए रजनीकांत की गाड़ी रोक दी गयी थी तो रजनीकांत अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर पैदल चलने लगे थे और उस नेता की गाड़ी को पास करवाने के लिए भीड़ को क़ाबू करना मुश्किल हो गया था क्योंकि रजनीकांत को देखते ही उनके फ़ैन्स उनकी ओर लपकने लगे थे।
रजनीकांत को आया है बेहद ग़ुस्सा जिसके बारे में उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग उनका नाम बेवजह भाजपा के साथ जोड़ रहे हैं और ये ख़बरें फैलायी जा रही हैं कि वो भाजपा में शामिल हो गए हैं जबकि ये सच नहीं है। इसी तरह पहले थिरुवल्लुवर(तमिल कवि) को भी भगवा रंग में रंगने की कोशिश की गयी थी। लेकिन न तो वो इस जाल में फँसे और न ही मैं इस जला में फँसने वाला हूँ।”
रजनीकांत के इस बयान के बाद भाजपा के एक मंत्री ने इस मामले पर सफ़ाई देते हुए कहा कि भाजपा की ओर से ऐसी कोई बात नहीं कही गयी है जिसमें रजनीकांत को भाजपा से जोड़ा गया हो। ये अफ़वाह कैसे फैली इस बारे में भाजपा को कोई ख़बर नहीं है। रजनीकांत साउथ और हिंदी फ़िल्मों के जाने- माने अभिनेता हैं जिनकी बहुत बड़ी फ़ैन फ़ालोइंग हैं जो उनकी हर फ़िल्म के पहले उनकी होर्डिंग को दूध से नहलाते हैं।