योगी सरकार में मंत्री रहे सूहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है. राजभर ने कहा कि बीजेपी नेताओं को देखते ही खून खौलता है, मन करता है सिर कलम कर दूं, जिस तरह से महाराजा सूहेलदेव दुश्मनों का सिर कलम करते थे. राजभर ने यह भी कहा कि राम मंदिर तभी बनेगा जब उसमें पिछड़ों और दलितों को हिस्सा मिलेगा.
सूहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का मऊ जिले के कोपागंज ब्लाक के फत्तेपुर गांव में कार्यक्रम था जिसमें राजभर ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी को धमकी दी. उन्होंने कहा, अगर बीजेपी का कोई नेता हमारी विरादरी की बस्ती में वोट मांगने आये तो उसका सिर फोड़ देना. उन्होंने कहा कि सरकार विकास का दावा करती है लेकिन मिर्जापुर जनपद में प्राथमिक स्कूल में बच्चे नमक रोटी खाते हुए दिखाई पड़े हैं.
बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू के नाम पर योगी-मोदी झूठ बोल कर ठगने का काम करते हैं. राम मंदिर के सवाल पर राजभर ने कहा कि राम मंदिर में पिछड़ों और दलितों को भी हिस्सा चाहिए. मंदिर तभी बनेगा जब मंदिर का पुजारी पिछड़ी जाति और दलित जाति के बेटे बेटी को बनाया जाएगा.