भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना का फायदा देश के कई राज्यों के साथ साथ राजस्थान को भी मिलेगा। बता दें कि उदयपुर से राजस्थान के 7 जिलों से हाई स्पीड रेल (Bullet Train ) गुजरेगी। इसके लिए दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-गांधीनगर-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल काॅरिडोर बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली-अहमदाबाद रूट के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन राजस्थान से गुजरते हुए जाएगी। इस परियोजना का 653 किमी हिस्सा उदयपुर सहित राज्य के 7 जिलों में से गुजरता है।
बता दें कि शुरुआत में तो इस परियोजना के तहत केवल अहमदाबाद-मुंबई रूट का जिक्र किया गया था। लेकिन बाद में देश में 5 अन्य रूटों को भी इसमें शामिल कर लिया गया। अब इस योजना के मुताबिक रूट दिल्ली से जयपुर, गांधीनगर होते हुए अहमदाबाद तक बन रहा है। जिसके चलते हाई स्पीड रेल कॉरिडोर उदयपुर होते हुए भी गुजरेगा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर कलेक्टर चेतन देवड़ा ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और उनके प्रतिनिधियों को सहयोग करने तथा परियोजना से संबंधित कामों में जिला स्तर पर समन्वय स्थापित करने के लिए एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उन्होंने बताया है कि नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दिल्ली-जयपुर-उदयपुर-गांधीनगर-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए डीपीआर का काम सौंपा गया है। बता दें कि बुलेट ट्रेन दिल्ली से अहमदाबाद वाया जयपुर-उदयपुर-डूंगरपुर होकर गुजरेगी। बुलेट ट्रेन के निर्धारित सभी 5 ट्रैक में ये यह सबसे लंबा 886 किमी का ट्रैक है। इस ट्रैक को अहमदाबाद, मुंबई, पुणे होकर आने वाले बुलेट ट्रेन के ट्रैक से कनेक्ट किया जाएगा।