राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज कठुआ में है. यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव के लिए गुरुवार को पंजाब से जम्मू पहुंचे.
राहुल गांधी को अब तक यात्रा के दौरान कड़ाके की ठंड में केवल टी शर्ट पहनने की वजह से कई बार विपक्षी दलों और सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया था. जिसके जवाब में राहुल ने कहा था कि अगर उन्हें ठंड लगती है तो वह और कपड़े पहनेंगे.
25 जनवरी को 52 वर्षीय कांग्रेस नेता जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में राष्ट्रीय ध्वज फैलाएंगे. साथ ही इसके दो दिन बाद 27 जनवरी को अनंतनाग के रास्ते यात्रा श्रीनगर में प्रवेश करने वाली है.
सुरक्षा एजेंसियों ने राहुल गांधी को सलाह दी थी कि जम्मू कश्मीर में यात्रा को पैदल करने से बचना चाहिए और इसके बजाय कार में यात्रा करनी चाहिए. इसके साथ ही राहुल गांधी के पास वर्तमान में Z+ श्रेणी सुरक्षा कवर है. साथ ही 8/9 कमांडो 24×7 उन्हें सुरक्षा दे रहे हैं.
यात्रा अब तक 125 दिनों में 3,400 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है.भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा ने अभी तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को कवर किया है.