बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सनन अपनी आने वाली फिल्म ‘राब्ता’ में जोरदार एक्शन करती नजर आएंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से एक्शन सिक्वेंसेज करना चाहती थी। मुझे वह आकषर्क लगते हैं, लेकिन वह काफी मुश्किल और शारीरिक रूप से थकाने वाले होते हैं। एक्शन सीन करने के लिए सबसे मुश्किल काम क्षमता बढ़ाना होता है, जो धीरे-धीरे हो पाता है।’
कृति इन दिनों दिनेश विजन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘राब्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर रही है। कृति ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद कृति ने फिल्म ‘दिलवाले’ में काम किया।