उत्तराखंड में यहां हुआ जहरील गैस का रिसाव, 34 लोगों की बिगड़ी तबीयत, SDM भी शामिल

0
112

IMG 20220828 WA0000

रुद्रपुर: आज सुबह कबाड़ी दुकान में रखे गैस सिलेंडर से अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया। ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में कबाड़ी की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। गैस की चपेट में आकर कई लोग बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ, फायर ब्रिगेड की टीम, और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे।

एसडीएफ और कुछ अन्य लोग भी गैस रिसाव की चपेट में आ गए। किच्छा के एसडीएफ कौस्तुभ मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव और एसडीआरएफ के करीब आठ जवानों की भी तबीयक बिगड़ गई। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गैस का रिसाव होने से वहां आस-पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। साथ ही उल्टी होने की समस्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बेहोश हुए करीब 34 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जिला अस्पताल का आईसीयू वार्ड भी फुल हो गया है। डीएम युगल किशोर पंत व एसएसपी डॉण् मंजूनाथ टीसी अस्पताल पहुंचे और गैर की चपेट में आए अधिकारियों और अन्य लोगों का हाल जाना।

IMG 20220818 WA0000