पीएम मोदी ने किया आर्थिक पैकेज की घोषणा,कई बड़े देशो मुकाबले……

0
365

देश में कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रात 8:00 बजे देशवासियों को संबोधित किया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि इस आर्थिक पैकेज का ब्यौरा दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देशवासियों के सामने प्रस्तुत करेंगीं।

वित्तीय पैकेज के बारे में पीएम मोदी ने कहा, ‘सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद(GDP)का लगभग 10 प्रतिशत है।यह पैकेज भारत को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इससे पहले केन्द्र सरकार ने गरीबों, बुजुर्गों और किसानों के लिये 1.74 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि,प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आर्थिक पैकेज कि जो रकम की घोषणा हुई है वह देश के कई बड़े देशों जैसे चीन,इटली,और ब्रिटेन के आर्थिक पैकेज़ के मुकाबले में भी बड़ी है।अब तक इस दिशा में अमेरिका अपनी जीडीपी का 11 फीसदी और जापान 20 फीसदी से ज्यादा का पैकेज दिया है। जापान और अमेरिका के बाद स्वीडन ने जीडीपी का 12 फीसदी, जर्मनी ने 10.7 फीसदी के राहत पैकेज की घोषणा की है।भारत के बाद फ्रांस 9.3 फीसदी, स्‍पेन 7.3 फीसदी, इटली 5.7 फीसदी, ब्रिटेन 5 फीसदी, चीन 3.8 फीसदी, और दक्षिण कोरिया 2.2 फीसदी के राहत पैकेज दिया है।

जा’नकारी के लिए बता दें कि,राष्ट्र के नाम सम्बोधन में पीएम ने यह भी कहा कि,स्थानीय उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों से ‘लोकल पर वोकल बनने’ यानी स्थानीय उत्पादों को महत्व देने और उनकी मांग बढ़ाने के साथ ही उनका प्रचार करने पर भी जोर दिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आत्मनिर्भरता पांच स्तंभों पर आधारित होगी। इसमें उन्होंने -अर्थव्यवस्था की ऊंची छलांग, बेहतर बुनियादी ढांचा, 21वीं सदी का प्रौद्योगिकी आधारित नया शासन तंत्र, गतिशील जनसांख्यकीय और अर्थव्यवस्था की मजबूत मांग एवं आपूर्ति श्रृंखला का जिक्र किया।