75 हज़ार के करीब पहुंचा COVID-19 संक्रमण, एक दिन में 3525 नये मामले

0
440

देशभर में कोरोना वायरस का सं’कट दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना सं’क्रमित म’रीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से 1 दिन में 3525 नए सं’क्रमण के मामले आए हैं जिसमें 122 लोगों की मौ’त हो गई है।और इसी के साथ देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 74281 केस आ चुके हैं।इनमें से 47480 एक्टिव केस हैं।कोरोना से अब तक 2415 मरीजों की जा’न जा चुकी है।जहाँ एक तरफ इस वायरस के संक्रमण से मौ’त की दर 3.2% है,तो वहीं रिकवरी रेट 31.74% है।

ज्ञात हो कि,कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादातर कहर महाराष्ट्र में है।महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।अब तक राज्य में 24, 427 मामले आ चुके हैं। इनमें से 18,381 केस एक्टिव हैं।यहां कोरोना से अब तक 921 लोगों की जा’न चली गई है और 5125 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र के बाद गुजरात में भी करोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है।गुजरात के अहमदाबाद शहर में सबसे तेजी से फैल रहे वायरस को देखते हुए अहमदाबाद को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है।गुजरात में अभी 5121 एक्टिव केस हैं। गुजरात में कोरोना से 537 लोगों की मौत हो चुकी है।3246 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलगई है।

यही नही, महाराष्ट्र और गुजरात के बाद तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोनावायरस फैलता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में 798 और दिल्ली में 310 नए संक्रमण के मामले आए हैं। और इसके साथ ही तमिलनाडु में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 8002 और दिल्ली में 7233 हो गई है।यही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी संक्रमण के मामले बढ़ते ही दिखाई दे रहे हैं पिछले 24 घंटे में राजस्थान में 87 नए मामलों के साथ वहां पर कुल संख्या 4000 के पार पहुंच गई हैं, जिसमें 117 लोग कोरोनावायरस से हा’र चुके हैं और उनकी मृ’त्यु हो गई।इसके साथ ही,उत्तर प्रदेश में 80, आंध्र प्रदेश में 45, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 31, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 10, हरियाणा में 11, बिहार में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय में एक मौत हुई है।

आपकों बता दें कि,भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में अब तक 17.59 लाख सैंपल की जांच हो चुकी है। पिछले एक दिन में 85,891 सैंपल की जांच हुई है। फिलहाल देश में संक्रमित मिल रहे सैंपल की दर 4.19 फीसदी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा बीते 11 मई को देश में पहली बार संक्रमित मिलने वाले सैंपल की दर 6.51 फीसदी दर्ज की गई थी। और इसके साथ ही देश में प्रतिदिन एक लाख टेस्टिंग हो रही है।