दुनिया भर में फ्रॉड और हैकिंग के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं। कभी एटीएम हैक कर के तो कभी सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर के साइबर क्राइम को बढ़ावा दिया जा रहा है। खबर मिली है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के टि्वटर अकाउंट (Twitter Account) को भी हैक कर लिया गया। बता दें कि हैकर ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की। हालाकि इस ट्वीट को जल्द से जल्द डिलीट कर दिया गया है। साथ ही बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) या पीएम मोदी के निजी हैंडल से इस घटना पर कोई बयान नहीं आया है।
पीएम का ट्विटर अकाउंट हैक होने पर ट्विटर प्रवक्ता का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि “हम इस स्थिति से अवगत हैं और अकाउंट की सिक्यॉरिटी के कुछ कदम उठाए हैं। हम इस पूरे हालात की जांच कर रहे हैं, हालांकि अन्य खातों के प्रभावित होने के बारे में हमें अभी कोई जानकारी है।” वहीं ट्विटर अकाउंट में एक मेसेज में कहा गया है कि ये अकाउंट जॉन विक ने हैक किया है और हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है। खबर के मुताबिक अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है।
आपको बता दें कि मोदी के इस अकाउंट को 25 लाख से ज़्यादा लोगों ने फॉलो कर रखा है। वहीं हाल ही में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की निजी वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा निशाना बनाया गया था। 15 अगस्त के दिन ही इनका अकाउंट हैक हुआ। और हैकरों ने पाकिस्तान से संबंधित संदेश डाले थे। बताया गया कि बाद में इस घटना की पुष्टि जी किशन रेड्डी के कार्यालय ने बाद में हैदराबाद में की थी। गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, जेफ बेजॉस, बराक ओबामा सहित हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स को भी एक साथ हैक किया गया था। जिसके बाद पार्टियों ने ट्विटर की जवाबदेही तय करने की मांग की थी।