पीएम की सुरक्षा के मामले में SC में दाखिल हुई रिपोर्ट, पंजाब के कुछ अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार..

0
147

साल की शुरुआत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा ने चूंक का मामला सामने आया था। जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था। केंद्र सरकार का कहना था कि इस मामले में पंजाब सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। वहीं, दूसरी ओर पंजाब सरकार का कहना था कि इस बात की सूचना उनको नहीं दी गई थी कि पीएम किस मार्ग से आने वाले हैं। उनका कहना था कि अचानक से ही पीएम का रास्ता बदल दिया गया और इस बारे में उनको कोई भी जानकारी नहीं दी गई। मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।

मामले की जांचने के बाद अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस रिपोर्ट के अनुसार एक तरह से पंजाब सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया गया है। बता दें कि पंजाब के कुछ नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। ये रिपोर्ट अब कोर्ट में दाखिल कर दी गई है और आज इस रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने वाला है। देखना होगा ही कोर्ट किस को इस मामले में जिम्मेदार ठहराता है।

images 1 6

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब यात्रा पर रवाना हुए थे। इस दौरान ही पीएम का काफिला फिरोजपुर- मोगा रोड पर एक फ्लाईओवर पर फंस गया था। ऐसे में पीएम की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। इस मामले की जांच के लिए चंडीगढ़ DGP, NIA के आईजी, पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल, ADGP पंजाब की एक कमेटी गठित की गई थी।