पीएम के साथ बैठक में केजरीवाल की अपील, हर किसी को एक दाम में मिले वैक्सीन, ऑक्सीजन प्लांट्स को..

0
92

देश में बढ़ते कोरोना संकट से राज्य सरकारों में हंगामा मचा पड़ा है। कही वैक्सीन की कमी है तो कही लोगों के ऑक्सीजन की कमी खल रही है। ऐसे में आज देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी मांग रखी। सबसे पहले केजरीवाल ने वैक्सीन के दामों को लेकर सवाल उठाया। केजरीवाल ने कहा कि वैक्सीन के दाम सबके लिए एक होने चाहिए। उन्होंने कहा कि “देश में वैक्सीन का रेट एक समान होना चाहिए। केंद्र के लिए अलग रेट और राज्यों के लिए अलग रेट नहीं।”

इसके साथ ही केजरीवाल ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा भी इस बैठक में उठाया। ऑक्सीजन की कमी को लेकर केजरीवाल ने कहा कि “इस वक्त दिल्ली में ऑक्सीजन का बहुत बड़ा संकट चल रहा है। केंद्र सरकार का दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए मैं प्रधानमंत्री जी आपदा धन्यवाद करता हूं, इस बढ़े हुए कोटे को दिल्ली तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। हम लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते।” इस बीच उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट्स को सेना के हाथ में सौंपने की मांग भी की।
images 95 1
इसके अलावा इस मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि “हमने केंद्र को मंत्रियों को फोन किए। उन्होंने पहले मदद की पर अब वो भी थक गए। अगर दिल्ली में ऑक्सीजन की फैक्ट्री नहीं है तो क्या दो करोड़ लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी। जिन राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट हैं, वो दूसरों की ऑक्सीजन रोक सकते हैं। ऑक्सीजन रुक जाए और लोगों की मौत की नौबत आ जाए तो मैं फोन उठाकर किससे बात करूं, कोई ट्रक रोक ले तो किसे फोन करूं। हम लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं। अगर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया तो हालात बिगड़ेंगे।” गौरतलब हैं कि देश में कोरोना के मामलों ने ऊंचाई पकड़ ली है। हर दिन 2 से 3 लाख तक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।